रायपुर, 5 अक्टूबर 2021। तीन आईएएस अधिकारियों की नई पदास्थना के आदेश निकालने के बाद राज्य सरकार ने एक और प्रशासनिक पोस्टिंग का आदेश जारी किया है। इसके अनुसान पूर्व आईएएस डीडी सिंह को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सिकरेट्री बनाए गए हैं। राज्य बनने के बाद यह पहला मौका है, जब किसी आदिवासी अधिकारी को सीएम सचिवालय जैसी पावरफुल जगह पर पदास्थापना मिली है।
डीडी सिंह को राज्य सरकार ने इस साल 30 जून को रिटायरमेंट के बाद संविदा पोस्टिंग देते हुए सिकरेट्री ट्राईबल और जनसंपर्क का जिम्मेदारी दी थी।
उधर, 97 बैच के आईपीएस दीपांशु काबरा अब एस भारतीदासन की जगह जनसंपर्क आयुक्त की कमान संभालेंगे। वहीं, संवाद के एडिशनल सीईओ सौमिल रंजन चौबे को डीपीआर बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी आईपीएस को जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। मध्यप्रदेश में सबसे पहले शिवराज सिंह सरकार ने 2010 बैच के आईपीएस आशुतोष िंसंह को डीपीआर बनाया है।
कवर्धा में उपद्रव फैलाने और तोड़फोड़ करने वाले अब तक लगभग 70 लोगों की पहचान, 59 लोगों की हुई गिरफ्तारी, वीडियो को देखकर पहचान करने की कार्यवाही जारी।
Wed Oct 6 , 2021