पोलमी – कार्यकर्ता सम्मेलन कुई कुकदुर मे पहुंचे पूर्व सीएम भुपेश बघेल।

पोलमी – कार्यकर्ता सम्मेलन कुई कुकदुर मे पहुंचे पूर्व सीएम भुपेश बघेल।

कार्यकर्ता सम्मेलन कुई कुकदुर मॉ चण्डी मंदिर माता रानी के पावन धराधाम मे पहुंचे पूर्व सीएम भुपेश बघेल सबसे पहले माता रानी की पुजा अर्चना कर आशिर्वाद लिए और माता रानी को श्रीफल अर्पित किया फिर कार्यकर्ता सम्मेलन मे पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का छत्तीसगढ़ की पारम्परिक वेशभूषा कलगी लगा कर व हार माला से किया गया स्वागत कार्यक्रम, स्वागत कार्यक्रम के बाद जोन अध्यक्ष ललीत धुर्वे ने स्वागत करते हुए कहा कि धान की रेट 31 सौ रूपये करने का श्रेय भुपेश बघेल को जाता है हमारे शासन काल मे गौठान का कार्य और बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता, जैसे अनेको कार्य किया गया है उसके बाद पुर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे शासन काल मे बहुत से कार्य किया गया जिसे अभी की वर्तमान मे भाजपा की साय सरकार ने बंद कर दिए हैं
भुपेश बघेल ने कहा कि युवाओं को दिये जा रहे बेरोजगारी भत्ता को बंद कर दिए साय साय भुमिहीन मजदुरों को दिया जा रहा 7 हजार रूपये को बंद कर दिया गया । कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने बोला था कि सभी किसानो का 2 लाख तक का कर्जा माफ किया जाएगा पर कर्जा माफ़ नही किया गया भुपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साय सरकार लबरा सरकार है, जो कि महिलाओं को 1000 रूपये देने की बात की गई पर पेंशन भोगी महिलाओं को केवल 5 सौ रूपये दिया जा रहा है, भुपेश बघेल ने साय सरकार पर आरोप लगाते हुए लोकसभा चुनाव पर किए जा रहे घोषणा के बारे मे चर्चा करते हुए माता चण्डी की जयकारे के साथ मा चण्डी की पावन धराधाम से रवाना हुए।
