कुकदूर मण्डल में भाजपा का बैठकपूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी रहे शामिल।

कुकदूर मण्डल में भाजपा का बैठकपूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी रहे शामिल।


पंडरिया:- आज कुई कुकदूर मण्डल में विधानसभा प्रभारी लाफचंद बाफना जी के द्वारा महिला हुंकार रैली के संबंध में बैठक लिया गया जिसमें उनके द्वारा संगठन के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया और उन्होंने वनांचल क्षेत्र के कार्यक्रताओं से आहवान किए की ज्यादा से ज्यादा हमारे महिला मोर्चा की बहनें और वनांचल क्षेत्र की बैगा आदिवासी जनजाति की महिलाएं भी उक्त महिला हुंकार रैली में शामिल हो सके ऐसा प्रयास आप सभी प्रमुख कार्यक्रताओं को करना है इसी तारतम्य में पंडरिया विधानसभा के पूर्व विधायक मा. मोतीराम चंद्रवंशी भी उपस्थित हुए और उक्त बैठक को उनका मार्गदर्शन मिला
इसी तरह जिले के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर के द्वारा भी मोदी जी की योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया गया और संगठन से आग्रह किया की हुंकार रैली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और महिला मोर्चा की बहनें ज्यादा से ज्यादा उस रैली में जाएं ऐसा प्रयास हम सभी प्रमुख कार्यक्रताओं को करना है।
इस मण्डल के बैठक में जिला के महामंत्री क्रन्ति गुप्ता रितेश ठाकुर (सांसद प्रतिनिधि)जो की मंडल के प्रभारी भी हैं उक्त बैठक में वो भी शामिल हुए जिला कार्यकारिणी सदस्य – कृष्णा कुंभकार, कुकदूर मण्डल के अध्यक्ष – रतिराम भटट, महामंत्री – बसंत वटिया, संतोष श्रीवास, युवा मोर्चा अध्यक्ष -दशरथ कुंभकार, दीपक सलूजा ,यशवंत श्रीवास,मनोज कोठारी,संजय जैन,रामकुमार बघेल,पंचराम, धुर्वे, कुकदूर मण्डल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।