रानी दुर्गावती महाविद्यालय साल्हेवारा में समाज शास्त्र परिषद का गठन।

रानी दुर्गावती महाविद्यालय साल्हेवारा में समाज शास्त्र परिषद का गठन।


एंकर (खैरागढ़ )- रानी दुर्गावती महाविद्यालय साल्हेवारा में सत्र के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए इस वर्ष भी समाज शास्त्र परिषद का गठन किया गया है। परिषद का गठन संस्था प्रभारी नितु डोंगरे के संरक्षण में किया गया।
विभागाध्यक्ष श्री केदार साहु एवं श्रीमती रश्मि देवी साहु द्वारा परिषद के उद्देश्य और विभाग द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।परिषद की अध्यक्ष पुनम दांदरे उपाध्यक्ष भाग चंद साहु सचिव भुनेश्वरी वर्मा, सहसचिव महेन्द्र कुमार पटेल को चूना गया।
परिषद के पदाधिकारियों को सुश्री नितु डोंगरे विभागाध्यक्ष वाणिज्य एवं श्री अरविंद भेड़िया भौतिक के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन विभाग के केदार साहु ने किया।