ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने को-वैक्सीन का पहला डोज लगवाया


अपनी बारी में टीका लगवाने की अपील

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कोविड नियमों का पालन करते हुए आज पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर पहुंच कर को-वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते मामलों से सावधानी बहुत आवश्यक है। अतः जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया है वे तत्काल अपने क्षेत्र के नजदीकी वैक्सीन सेंटर में जाकर शीघ्र ही वैक्सीनेशन करवा ले। वन मंत्री के साथ उनके सुपुत्र मोहम्मद अरशद ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। अकबर भाई का दूसरा टिका अब 05 अगस्त से 19 अगस्त के बीच लगाया जाएगा।


