पूर्व सीएम के रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज वाले बयान पर वन मंत्री अकबर ने किया पलटवार, कहा- ऐसा स्तरहीन बयान नहीं देना चाहिए


रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से कोरोना फैलने वाले बयान पर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने पलटवार किया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बयान को स्तरहीन करार देते हुए कहा कि कोरोना के नए उभार का रोड सेफ्टी कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें इस समय ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। अकबर ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद पर रहे एक व्यक्ति का ऐसा बयान उनकी संवेदनहीनता और बौखलाहट, ईर्ष्या और कुंठा को ज़ाहिर करता है
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के सामने सवाल रखते हुए कहा कि वे खुद कोरोना संक्रमित हुए थे, उनके सहयोगी धरमलाल कौशिक, विष्णुदेव साय, शिव रतन शर्मा और सुनील सोनी कोरोना से संक्रमित हुए, रमन सिंह बताएं कि ये लोग कौन से स्टेडियम में मैच देखने गए थे ? अकबर ने कहा कि उनके परिवार के लोग भी कोरोना से संक्रमित हुए लेकिन वे किसी मैच में नहीं गए थे। अकबर ने कहा कि अगर स्टेडियम में मैच से कोरोना फैल रहा है तो महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दिल्ली में भयानक तरीके से कैसे फैल रहा है। वहां तो मैच नहीं हुए हैं।