

उत्तर प्रदेश: करोना मरीज पीड़ितों की सहायता के लिए राष्ट्रीय सनातन संघ RSS के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार युवा प्रकोष्ठ ने करोना कॉल खंड में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है| और काफी लोगों की मदद कर चुके हैं मरीजों की सहायता के लिए राष्ट्रीय सनातन संघ RSS हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है जिस पर मरीज के परिजन मदद ले सकते हैं प्रदेश उपाध्यक्ष ने संगठन पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी है साथ ही विशेषज्ञों और चिकित्सकों दल को मदद के लिए बोला है रविवार को राष्ट्रीय सनातन संघ प्रदेश उपाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ने राष्ट्रीय सनातन संघ r.s.s. राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 9910591870 ,8527513220 8076107516
जारी किया।
यदि कोई समस्या आ रही है तो वह संगठन के द्वारा जारी इस हेलपलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी दिक्कत बता सकते हैं जिस पर तुरंत ही सहायता करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा |उन्होंने बताया कि इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों अलग-अलग व्यवस्था देखने को जिम्मेदारी दी है और इस हेलपलाइन नंबर पर 24 घंटे संगठन के पदाधिकारी उपलब्ध रहेंगे बैठक में प्रदेश संयोजक राम किशोर तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष(9651203560) विमलेश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष (9450873745), प्रतिनिधि प्रदेश उपा्यक्ष नवनीत पाठक ,राकेश कुमार पांडे प्रदेश मीडिया प्रभारी(6386304281) अतुल दीक्षित प्रदेश सचिव (8851991476) शुभम मिश्रा मंडल मीडिया प्रभारी (6391756164) राकेश कुमार पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्य प्रकोष्ठ (8896592361) संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे|