World
इजराइल में दो साल के अंदर चौथी बार चुनाव, इस बार भी किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं

दो साल के अंदर चौथी बार हुए चुनाव में मतगणना के बाद लिकुड पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। हालांकि 120 सदस्यीय नेसेट में बहुमत के लिये जरूरी 61 सदस्यों के आंकड़े तक पहुंचने का रास्ता अब भी स्पष्ट नहीं है।