पंडरिया : शास. प्राथ. शाला केशलीगोड़ान में बालसदन, कक्षा नायक एवं शाला प्रबंधन समिति का गठन एवं शपथग्रहण समारोह

पंडरिया : शास. प्राथ. शाला केशलीगोड़ान में बालसदन, कक्षा नायक एवं शाला प्रबंधन समिति का गठन एवं शपथग्रहण समारोह

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : केशलीगोड़ान, 17 जुलाई 2025 (गुरुवार): शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में आज एक गरिमामय समारोह का आयोजन विद्या की देवी मां सरस्वती की पुजा अर्चना के साथ किया गया, जिसमें बालसदन, कक्षा नायक, पालक शिक्षक संघ तथा शाला प्रबंधन समिति का लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत गठन एवं शपथग्रहण सम्पन्न हुआ।
समारोह में पालकों, जनप्रतिनिधियों, माताओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों, रसोईया, सफाईकर्मियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही।कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि बालसदन में विद्यार्थियों ने स्वविकसित नेतृत्व का परिचय देते हुए निम्नानुसार अपने प्रतिनिधि चुने:
🔸 प्रधानमंत्री – कु. अराध्या धुर्वे
🔸 शिक्षा मंत्री – रितिक पटेल
🔸 अनुशासन मंत्री – अखिलेश पटेल
🔸 खाद्य मंत्री – सहदेव पटेल
🔸 स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री – कु. दामनी पटेल
🔸 जल एवं पर्यावरण मंत्री – अर्जुन
🔸 खेल मंत्री – सूर्यकुमार
🔸 वित्त मंत्री – कु. कविता पटेल
🔸 सांस्कृतिक मंत्री – शिवकुमारी
🔸 खोया-पाया विभाग प्रमुख – कु. सुमन
🔸 पुस्तकालय प्रमुख – कु. काव्या
🔸 साज-सज्जा प्रमुख – कु. दीपांजली
कक्षा नायक/उपकक्षा नायक के रूप में चयनित विद्यार्थी:
कक्षा 5 – कु. भूमिका पटेल (नायक), दुर्गेश (उप-नायक)
कक्षा 4 – कविता (नायक), अरिजीत (उप-नायक)
कक्षा 3 – कु. नीलम (नायक), अभय (उप-नायक)
कक्षा 2 – प्रमोद (नायक), कु. कल्पना (उप-नायक)
कक्षा 1 – कु. रोशनी (नायक), गजानंद (उप-नायक)
शाला प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्यगण:
अध्यक्ष – श्री राधेश्याम पटेल
उपाध्यक्ष – श्री लखन सिंह धुर्वे
सरपंच – श्रीमती ढेलैयाबाई अंतुराम पटेल (जनप्रतिनिधि)
शिक्षाविद – श्री सगनूसिंह धुर्वे
सचिव – श्री शिवकुमार बंजारे (प्रधान पाठक)
कोषाध्यक्ष – श्रीमती लता चांदसे
अन्य सदस्यगण: श्री विरेन्द्र पटेल, श्री सुंदर धुर्वे, श्री राजेश पटेल, श्रीमती रमेशिया पटेल, श्रीमती इंद्रानी पटेल, श्रीमती कविता धुर्वे, श्रीमती सरस्वती पटेल, श्रीमती हुलसी पटेल, श्रीमती उत्तरा पटेल, श्री खेलू पटेल।
समिति में महिला एवं पुरुष सदस्यों की 50-50 प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
सम्मान एवं शपथग्रहण:
नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का गुलाल लगाकर एवं पुष्पहार से सम्मानित किया गया।
बालसदन के सभी नवचयनित पदाधिकारियों व कक्षा नायकों का पालकों एवं जनप्रतिनिधियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वागत किया।
समारोह के अंत में सभी उपस्थितजनों का मुंह मीठा कराया गया, साथ ही चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी की गई।
शाला के प्रधान पाठक श्री शिवकुमार बंजारे सहित शिक्षकों – श्रीमती लता चांदसे, श्री सत्येंद्रनाथ प्रताप सिंह एवं श्रीमती शिखा श्रीवास्तव द्वारा सभी नवचयनित प्रतिनिधियों, पालकों व नागरिकों को शुभकामनाएं दी गईं तथा आभार व्यक्त किया गया।
विशेष उपस्थिति:
सरपंच पति श्री अंतुराम पटेल, उपसरपंच श्री होरीलाल पंद्राम, खेल प्रशिक्षक श्री तुलसी धुर्वे, रोजगार सहायक श्री सरोजकुमार पटेल, पंच गणेश धुर्वे व मनोज धुर्वे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल बालप्रतिनिधियों के नेतृत्व विकास का सशक्त उदाहरण रहा, बल्कि सामुदायिक सहभागिता की भावना को भी मजबूती प्रदान करता है।