कवर्धा:- जन्म प्रमाण पत्र के लिए वार्डबॉय ने लिया घुस मामला PHC भीभौरी का।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए वार्डबॉय ने लिया घुस मामला PHC भीभौरी का।

लोहारा ब्रेकिंग – आपको बता दे कि इन दिनों स्वास्थ्य विभाग काफी चर्चा में है कही सुविधा नही तो कही कर्मचारियों की कमी तो कही छोटे चीजों के लिए पैसा मांगा जाता है तो कही जीवनदीप समिति के पैसों का बंदरबाट किया जाता है ऐसे ही मामला आया सामने जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिम्भोरी लोहारा ब्लॉक का है जहाँ परर्थी ने अपने दूसरा बच्चा को दिनांक 25/02/2024 को जन्म दिया और उसके जन्म प्रमाणपत्र के लिए जब दिनाक 04/03/2024 को जब (PHC भिभौरी ) गया तो वहा के वार्डबॉय परमेश्वर साहू के द्वारा 100 मांग किया गया तो आवेदिका के द्वारा बोला गया कि पहले बच्चे को CHC लोहारा में हुआ था तो वहाँ कोई पैसा नही लिया गया था तो वार्डबॉय परमेश्वर ने कहा देना पड़ेगा करके कहा तो फिर 100 रुपये दे दिया गया और बाकी लोगो से भी इनके द्वारा पैसा वसूला जाता है ये पहला मामला नही है उक्त वार्ड बॉय के द्वारा कई लोगो से लिया गया है और 2 लोगों ने किया है शिकायत ,शिकायत के बाद भी नही होता कर्यवाही जिससे ऐसे कर्मचारी की हौसले बुलन्द है उच्च अधिकारी दौरे के नाम पे खाना पूर्ति करते है सूत्रों के माने तो विभाग में बड़ा झोल झाल चल रहा है जांच करने की जरूरत है बहरहाल ये मामला में उच्च अधिकारी कार्यवाही करते हैं या नही देखने वाली बात है जिले के स्वास्थ्य विभाग में यही हाल सुधार की जरूरत लोगो को नया CMHO B.L. राज से बड़ी उम्मीदे है।

स्वास्थ्य सेवा देने स्वास्थ्य कर्मी का धर्म है उसी के लिए उनको रखा गया है लेकिन गरीब लोगों को ऐसे लूटना गलत है।