मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु 23 को कौशल परीक्षा, 24 को साक्षात्कार

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ 22 सितम्बर 2025//
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के संचालन हेतु स्वीकृत संविदा पदों पर भर्ती के लिए वरीयता सूची (1:5) में सम्मिलित पात्र अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा का आयोजन 23 सितम्बर 2025, मंगलवार को अपराह्न 3:00 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, खैरागढ़ में किया जाएगा।
इसके साथ ही साक्षात्कार का आयोजन 24 सितम्बर 2025, बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से कलेक्टर कार्यालय, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में किया गया है।
सभी पात्र अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा एवं साक्षात्कार में निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व अपने आधार कार्ड अथवा मतदाता परिचय पत्र सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।