World
अमेरिका-कनाडा सीमा पर दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, यूएस मिलिट्री ने फाइटर जेट से मार गिराया, एक सप्ताह में चौथी घटना

उड़ती हुई यह संदिग्ध वस्तु 8 कोणीय शेप में दिखाई दी, जिसमें तार लटके हुए थे। हालांकि कोई पैलोड नहीं था। इससे कोई सैन्य खतरा नहीं था, लेकिन चूंकि यह संदिग्ध रूप से उड़ते हुए यह वस्तु अमेरिका के डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक को प्रभावित कर सकती थी।