World
Flying Bike Technology: सड़क पर चलते अब आप की बाइक बन जाएगी हेलीकॉप्टर, जानें कीमत और लांचिंग तिथि

Flying Bike Technolog:y अगर आप बाइक चलाने के शौकीन हैं और कई बार आप जाम में फंस जाते हैं तो यह तनाव का कारण बन जाता है। मगर जरा सोचकर देखिए कि ऐसी स्थिति में यदि आपकी बाइक उड़कर पूरे ट्रैफिक को क्रॉस करते हुए फिर खाली सड़क पर उतरकर चलने लगे तो कैसा लगेगा?…. शायद बहुत ही अच्छा और अकल्पनीय।