
कुई-कुकदुर – हायर सेकंड्री स्कूल पोलमी में भाकूर, सेंदुरखार,पोलमी संकुल के 35 शिक्षकों को संकुल स्तरीय एफएलएन का प्रशिक्षण दिया गया, जहां पर तीन संकुल को मिलाकर एक केंद्र बनाया गया और वहां मास्टर ट्रेनर के द्वारा एफएलएन का प्रशिक्षण दिया गया।
प्राथमिक स्तर के बच्चों की बुनियादी शिक्षा अंतर्गत भाषा और गणितीय कौशल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 20 से 23 अगस्त तक जोन स्तर पर दो चरणों में निपुण भारत अंतर्गत एफएलएन प्रशिक्षण व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
प्रशिक्षण प्राथमिक शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए आयोजित किया गया था जिसमें संकुल पोलमी,
भाकूर,सेंदुरखार के शिक्षक शामिल हुए इस कार्यक्रम में बीआरसीसी अर्जुन चंद्रवंशी, शिक्षक दीपक ठाकुर,विनोद
गोस्वामी प्रथम दिवस में सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में शिक्षक के प्रशिक्षक के रूप में शिक्षक मनोहर धृतलहरे, रोशन कौशिल ने नवा जतन और एफएलएन प्रशिक्षण के 12 माड्यूल्स पर विस्तार से चर्चा करते हुए उसके क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला।
संकुल प्राचार्य रामप्यारे पेंद्रो, संकुल समन्वयक अशोक पांडेय ने बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से अपनी शालाओं के बच्चों में बुनियादी दक्षता विकसित करने के लिए प्रयास करने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक भाकूर नारायण कुंभकार, संकुल समन्वयक सेंदुरखार धर्मेन्द्र जायसवाल सहित प्रशिक्षार्थी
शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
