पुरेना में एफ एल एन शिक्षा एवं बाल मेला संपन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
छुईखदान – शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर 2025 को एफ एल एन शिक्षा एवं बाल मेला आयोजित कर बाल दिवस मनाया गया।कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों की हिन्दी गणित और अंग्रेजी को मजबूत करते हुए बुनियादी शिक्षा को आधार मानते हुए बच्चों के साथ दिन भर क्रिया कलाप किया गया। किसी भी अवधारणा को को अगर करके सीखते हैं तो वह जीवन पर्यंत नहीं भूलते हैं इसी आधार पर सहायक शिक्षण सामग्री चार्ट, गिनती, खेल सामग्री, पेपर, खिलौने, एफ एल एन कीट द्वारा बच्चों को विभिन्न तरीकों से उनकी मौखिक भाषा विकास या अन्य संबंधित शैक्षिक योग्यता को परखने का प्रयास किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आज दिन भर को बच्चों के नाम किया गया बहुत सारे बच्चे बाल मेला में अपना स्टाल लगाए थे जिसमें चना चरपटी,भेल, गन्ना,अमरूद, खई खजाना आदि के दुकान लगाए थे और अपनी गणितीय समझ को मजबूत बना रहे थे व्यवहारिक जीवन की लेन देन को समझ रहे थे जोड़ घटाव गुणा भाग आदि की आवश्यकता को इस छोटे छोटे स्टालों द्वारा व्यावहारिक लेन देन कर रहे थे।प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा ने सभी दुकानों का अवलोकन किए और खरीदकर आनंद लेते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किए।आज सभी बच्चों ने एफ एल एन शिक्षा मेला और बाल मेला का आनंद लिए ।

