फर्जी फोन पे एप के माध्यम से ठगी करने वाले पांच शातिर आरोपी थाना ठेलकाडीह पुलिस के गिरफ्त में ।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
थाना ठेलकाडीह जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0)
आरोपीयों द्वारा घटना मे प्रयुक्त 02 नग स्कार्पीयों, 06 नग मोबाईल, 06 नग फर्जी नंबर प्लेट एवं ठगी किये गये 300 लीटर डीजल को किया गया जप्त
आरोपीयों ने आसपास के 15 पेट्रोल पंपो मे ठगी करना किया कबुल ।
आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल ।
अपराध का संक्षिप्त विवरणः— मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी उज्जवल बेलावाला पिता किशोर भाई बेलावाला उम्र 32 साल साकिन कामठी लाईन राजनांदगांव थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव जिला राजनांदगांव छ0ग0 का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बासुला रोड खपरी खुर्द चौक में एस० के० पेट्रोल पम्प नाम से पेट्रोल पंप है दिनांक 12.10.2025 को खपरी खुर्द चौक मे स्थित एस० के० पेट्रोल पम्प रात्रि लगभग 10.27 बजे एक सफेद रंग का स्कार्पियो जिसका नंबर एम. एच. 16 बी एम 6065 है आया जिसमें ड्राईवर सहित तीन चार लोग बैठे थे पेट्रोल पम्प में 5500 रू का 58.49 लीटर डीजल फर्जी फोन पे एप के माध्यम से अपने मोवाईल में पेमेंट सक्सेस फुल होने का मैसेज दिखा कर 5500 रू का 58.49 लीटर डीजल का ठगी किया है कि रिपोर्ट पर स्कार्पीयो वाहन क्रं0 एम. एच. 16 बी एम 6065 मे बैठे तीन चार व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध क्रं0 192/25 धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2), 3(5) भा0न्या0सं0, धारा 66(घ) आईटी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते जिला KCG पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही शुरू करते हुए घटनास्थल एस0के0 फ्युल्स पेट्रोल पंप ग्राम खपरीखुर्द एवं अन्य स्थानों मे लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक करने पर उक्त स्कार्पीयों एवं उसमें बैठे व्यक्ति व चालक की पहचान कार्यवाही शुरू की गई।फलस्वरूप 2 व्यक्ति की पहचान सतीश साहू एवं अरमान मानकर के रूप में हुई दोनो आरोपी से पुछताछ करने पर बताये कि अपने साथी राजा मानकर, मोहित वर्मा, सूरज साहू एवं कुलदीप पटेल के साथ मिलकर फर्जी फोन पे एप के माध्यम से एक राय होकर ठगी करने का योजना बनाकर घटना को अंजाम देना कबुल किये एवं लगातार पिछले 15 दिनो से आसपास क्षेत्र के पेट्रोल पम्प कलडबरी, घुमका के दो पेट्रोल पंप, मोहंदी मोड, सिंघोला, टटेंगा, अर्जुंदा, सिकोसा, डुंडेरा, डौंडी लोहारा, करेला के आगे डुरिया, आदि पेट्रोल पंपो में डीजल डलाकर लगातार ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये आरोपीयों के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 02 नग स्कार्पीयों, 06 नग मोबाईल, 06 नग एमएच एवं एमपी वाल फर्जी नंबर प्लेट एवं ठगी किये गये 300 लीटर डीजल को जप्त किया गया। आरोपीयों खिलाफ अपराध धारा सदर का अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 19/10/25 को गिर0 कर आरोपी 1. अरमान मानकर पिता सुरेन्द्र मानकर उम्र 21 साल चिचोला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी0 छ0ग0 2. सतीष साहू पिता दिनकर साहू उम्र 23 साल साकिन झीकादाह थाना खैरागढ जिला केसीजी0 छ0ग0 3. राजा मानकर पिता बिरेश मानकार उम्र 20 साल साकिन ग्राम चिचोला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी0 छ0ग0 4. मोहित वर्मा पिता प्रमोद वर्मा उम्र 19 साल साकिन बोईरडीह थाना खैरागढ जिला केसीजी0 छ0ग0 5. सूरज साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 23 साल साकिन ग्राम चिचोला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी0 छ0ग0 को आज माननीय न्यायालय राजनांदगांव ज्युडिशियल रिमांड पर भेजी गई है।