Uncategorized

भंगीटोला (पोलमी) में पांच दिवसीय अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ, धार्मिक उत्साह चरम पर

कुई-कुकदुर-

ग्राम भंगीटोला (पोलमी) में इस वर्ष भी सातवें वर्ष के उपलक्ष्य में परम श्रद्धेय परमहंस धर्म जी मानस मंडली द्वारा पांच दिवसीय अखंड नवधा रामायण पाठ का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। यह धार्मिक आयोजन 25 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक चलेगा।

ग्रामवासियों की अगाध श्रद्धा और सहभागिता से रामायण पाठ का यह आयोजन एक प्रेरणास्पद परंपरा बन चुका है। आयोजन के प्रमुख रामायण कर्ता श्री प्रमोद चतुर्वेदी (कुई) हैं और मुख्य कथा वाचक पं. दुर्गाचरण पाण्डेय (कुकदुर) एवं श्री ब्रजेश पाण्डेय (कोरबा, बालको नगर) रहेंगे।

विशेष कार्यक्रम:
28 अप्रैल 2025, सोमवार को “आदर्श मानस मंडली चिंयाडांड़” द्वारा श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे सभापति जिला सदस्य की उपस्थिति में   दीप प्रज्वलन व समापन पर्व की प्रस्तुति दी जाएगी।

कार्यक्रम समिति:

परामर्शदाता: नानदाऊ नागवंशी ,लच्छनसिंह धुर्वे

संरक्षक: प्यारेलाल  शिव, घुरऊ राम मरावी

कोषाध्यक्ष: बालेसिंह शिव, असरू यादव
अध्यक्ष : करनसिंह टेकाम , ईश्वर प्रसाद शिव
उपाध्यक्ष: नानुकलाल गढ़ेवाल,तिहार सिंह कुरचाम

सचिव: ललित सिंह मरावी,सुमरित प्रसाद सिंगारे

संचालक : आशाराम शिव ,अनिल कुमार कोचले, स्वागत राम शिव ,अंतराम मरकाम ,चैन सिंह धुर्वे

स्वागत प्रमुख: स्वागत राम शिव


इस आयोजन में गांव के सभी नागरिक, मानस मंडलियां और युवा वर्ग श्रद्धा भाव से भाग ले रहे हैं। आयोजन में हर दिन विशाल भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है।

धार्मिक आयोजन में सहयोग करने वाले प्रमुख दानदाता
मधुर सिंह मरावी (सरपंच), कालीचरण शिव, भागसिंह मरावी, शिवकुमार , रामकुमार, शंकरलाल  सहित अनेक ग्रामवासी शामिल हैं।

गांव का वातावरण इन दिनों पूरी तरह भक्ति रस में रंगा हुआ है और हर आयु वर्ग के लोगों में गहरी आस्था देखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page