शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध 5 प्रकरण बनाकर माननीय न्यायालय मे किया गया पेश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
यातायात पुलिस जिला के सी जी (छ.ग.)
जिला पुलिस के सी जी टीम द्वारा यातायात नियम उल्लंघन कर्ताओ पर लगातार जारी है चालानी कार्यवाही
प्रत्येक प्रकरण मे 10000-10000/-रूपये के अर्थदंड से माननीय न्यायलय द्वारा दण्डित

अलग अलग 12 प्रकरणो को लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही हेतु भेजा गया RTO कार्यालय
यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते मोबाइल पर बात करने, मालवाहक मे यात्री परिवहन,बिना हेलमेट, सीटबेल्ट सहित अनेक धाराओं मे कार्यवाही.

ग्राम बढ़ई टोला शासकीय हायर सेकंडरी स्कुल मे यातायात व साइबर जागरूकता कार्यक्रम.

जिला के सी जी पुलिस टीम के द्वारा जन हानि रोकने शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाही जारी है,साथ ही यातायात नियमों के उलंघनकर्ताओ जिसमे वाहन चलाते मोबाइल पर बात करने,मालवाहक मे यात्री परिवहन, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट पर मोटर अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं मे चालानी कार्यवाही निरंतर जारी है। दिनांक 01.11.25 से 13.11.25 तक शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने वाले 05 प्रकरणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया है, पेश करने पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक प्रकरणो मे 10000-10000 रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया है,व वाहन चलाते मोबाइल पर बात करने, मालवाहक मे यात्री परिवहन करने पर लाइसेंस निलंबन हेतु 12 प्रकरण को परिवहन कार्यालय भेजा गया निलंबन कराया जा रहा है, कार्यवाही के साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने चौक चौराहा, हाट बाजार मे जागरूकता का कार्यक्रम किया जा रहा है इसी तारत्मय मे दिनांक 13.11.25 को ग्राम बढ़ाइटोला के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल मे स्कुल के लगभग 130 छात्र /छात्राओं को विभिन्न यातायात नियमों एवं साइबर से संबंधित जानकारी से अवगत कर छात्र छात्राओं के प्रश्नो का उत्तर दिया गया, के सी जी पुलिस लगातार आमजनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है सहयोग की अपील करती है.



