World
First Lady of Pakistan: क्या शहबाज शरीफ की दोनों बेगम बारी-बारी से बनेंगी पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी?

पीएम हाउस में शहबाज शरीफ अभी अकेले ही रह रहे हैं। उनके शपथ के दौरान भी दोनों में से कोई भी पत्नी वहां मौजूद नहीं थी। पांच औरतों से शादी कर चुके शहबाज शरीफ फिलहाल तहमीना दुर्रानी और नुसरत शहबाज़ के साथ रहते हैं। बाकी तीन से तलाक हो चुका है। कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में तहमीना दुर्रानी ने खुद को फर्स्ट लेडी बताया था।