ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया: सिद्धार्थ राइस मिल में लगा आग..लाखो का सामान जलकर राख

पंडरिया: सिद्धार्थ राइस मिल में लगा आग..लाखो का सामान जलकर राख
पंडरिया –ग्राम पंचायत रमतला सिद्धार्थ राइस मिल मे करीब3 बजे रात्रि को बिजली केबल खराब होने के कारण आग लग गई। जानकारी होने के बाद पंडरिया थाना व फायरब्रिगेट को सूचना दी गई।
बिना विलम किये पुलिस घटनास्थल पहुचा और बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। लगभग लाखो रु का हानि हुआ है बताया जा रहा है।