छत्तीसगढ़ के धमधा में फिर पत्रकार पर जानलेवा हमला, हुआ FIR

पत्रकारों में आक्रोश,कहा अपराधियों को गिरफ्तार करके जुलूस निकाला जाए
आबकारी विभाग की निष्क्रियता , बेजा कब्जा कर चिकन का खोला दुकान ,पिलाते है शराब

दुर्ग – दुर्ग जिले के ब्लॉक मुख्यालय धमधा के ग्राम बरहापुर चौक में इन दिनों सड़क किनारे मानो शराब पीने का अड्डा बन गया है अज्ञात लोगों के द्वारा सड़क किनारे सेवा सहकारी समितियों के सामने सरकारी जमीनों पर दुकान ठेला नुमा बनाकर चिकन,मटन का व्यापार किया जा रहा है जिससे राजस्व विभाग बिल्कुल बेखबर है वही इन सभी दुकानों में शराब पीने वाले का अड्डा बना दिया गया है जिससे आबकारी विभाग भी बेखबर है कई बार आबकारी विभाग के द्वारा खानापूर्ति के लिए कार्यवाही किया गया है बावजूद विभाग की निष्क्रियता और दरियादिली के चलते शराब बेचने और पिलाने वाले के हौसले बुलंद हैं। मामला धमधा ब्लॉक के उसी शराब पीने के अड्डे बरहापुर चौक का है जहां आज नवभारत संवाददाता सुधीर ताम्रकार के द्वारा न्यूज कवरेज करने स्थल बरहापुर के सड़क किनारे दुकानों का वीडियो बनाने गया वही कुछ असामाजिक व्यक्तियों एवं दुकानदारों द्वारा जबरदस्त मारपीट किया गया । मारपीट इतने बड़े रूप में किया गया कि अगर मौके पर धमधा पुलिस नहीं पहुंचती तो शायद संवाददाता की मृत्यु भी हो सकती थी। वही इस मामले में धमधा पुलिस के द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 2 आरोपि बलदाऊ साहू सकीं बरहापुर,अनिल ठाकुर सकीं पगबंधी के ऊपर किया गया जिस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,351(2),115(2),117(2),3(5) के तहत अपराध पंजी बद्ध कर जेल भेज दिया गया बावजूद और भी गिरफ्तारी होने की आशंका है।अब देखा जाए आरोपियों के लिए पुलिस प्रशासन,शराब पिलाने वाले ठेको के लिए आबकारी विभाग और अवैध दुकानों के लिए राजस्व विभाग के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है
सोनाल डेविड , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमधा पत्रकार संघ के माध्यम से बरहापुर चौक पर सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण की शिकायत आई है जिसमें तत्काल नोटिस जारी कर,जांच करके अतिक्रमण की बेदखली कार्यवाही की जाएगी।
निकेत ताम्रकार, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ धमधा इस प्रकार से पत्रकार साथी के साथ मारपीट होना बेहद निंदनीय है शासन और प्रशाशन से आग्रह है कि दोषियों पर कार्यवाही करे अन्यथा जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।



