World
Fiona in America:US में फियोना की तबाही तूफानी, 16 लाख उपभोक्ताओं की बत्ती गुल…हजारों को नहीं मिला पानी

Fiona in America:अमेरिका के प्यूर्टो रिको में फियोना तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इससे करीब नौ लाख उपभोक्ताओं की बत्ती गुल हो गई। हालांकि इसे बहाल करने के लिए तेजी से काम शुरू हुआ। अब अधिकांश लोगों की बत्ती बहाल कर दी गई है, लेकिन अभी भी हजारों लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।




