World
Finland News: एक पार्टी में नाचती नजर आईं फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन, लोगों ने उठा सवाल

Finland News: फिनलैंड में लीक हुए एक वीडियो में प्रधानमंत्री सना मारिन एक निजी पार्टी में दोस्तों के साथ नाचती और गाती नजर आ रही हैं, जिससे जनता के बीच यह बहस शुरू हो गयी है कि सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ऐसा आचरण कितना सही है?