तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 75 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत।

तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 75 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत।

कवर्धा, 28 जुलाई 2021। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कवर्धा द्वारा तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृत दी गई है। तखतपुर तहसील के ग्राम तिफरा निवासी श्री रविशंकर साहू की ग्राम दुल्लापुर में विपरित दिशा से आ रहे ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारने से श्री रविंशकर की मृत्यु हो जाने पर उनके निकटम वारिस श्री ढलगन साहू को, बेमेतरा तहसील के ग्राम करमतरा निवासी श्री विक्रम यादव कीग्राम धरमपुरा के पास कंटेनर ट्रक वाहन के चालक द्वारा तेज रफतार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारने से श्री विक्रम की मृत्यु हो जाने पर उनके निकटम वारिस श्री गनपत यादव को और तहसील सहसपुर लोहारा, ग्राम लोहारा निवासी श्री मिलन की ग्राम भगवताटोला के पास सड़क किनारे खड़ी बोलेरो वाहन से टकरा जाने से गंभीर रूप से चोट लगने के कारण मृत्यु हो जाने पर उनके निकटम वारिस श्रीमती परमिला बेवा को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है।