

कवर्धा 14 जनवरी 2022। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कवर्धा द्वारा एक विपत्तिग्रस्त परिवार को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृत दी गई है। इसके तहत तहसील कवर्धा के इंदौरी निवासी श्री महेन्द्र चंद्रवंशी की सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती मंजू चंद्रवंशी (मृतक के पत्नी) को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है।


