AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
खैरागढ़, 02 दिसंबर 2024//
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 6 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसमें जिले के खैरागढ़ तहसील के ग्राम सोनपुरी निवासी कुमारी चेतना वर्मा की मृत्यु तालाब के पानी में डूबने से होने पर निकटतम वारिसान पिता श्री कौशल वर्मा के लिए 4 लाख रूपये, ग्राम कटंगीखुर्द निवासी कुमारी गुंजन की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर निकटतम वारिसार पिता श्री प्रमोद के लिए 4 लाख रूपये और कृष्णा वर्मा की तालाब में डूबर मृत्य होने पर निकटतम वारिसान उनकी पत्नी श्रीमती रेखा नेताम के लिए 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम कुकुरमुड़ा निवासी विनोद पाल की मृत्यु आग में जलने से होने पर निकटतम वारिसान उनकी पत्नी श्रीमती रेखा पाल के लिए 4 लाख रूपये, ग्राम देवरी निवासी रोशन की कुंआ में डूबकर मृत्यु होने पर निकटतम वारिसार उनकी माता श्रीमती जानकरी बाई के लिए 4 लाख रूपये और साल्हेवारा तहसील के ग्राम साल्हेवारा निवासी संतोष पाड़े की कुंआ में डूबने से मृत्यु होने पर निकटतम वारिसान उनकी पत्नी श्रीमती सतरूपा पांडे के लिए 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
……………………………….