आरबीसी 6-4 के तहत 12 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ 22 सितंबर 2025// कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 3 मृतकों के निकटतम वारिसान के लिए 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृती दी है। इसमें तहसील गण्डई के ग्राम दौजरी निवासी श्रीमति राजबाई व तहसील साल्हेवारा के ग्राम चोभर निवासी अंगदराम की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से होने पर मृतक राजबाई के निकटतम वारिसान तुलाराम ग्राम दौजरी तथा अंगदराम के निकटतम वारिसान आनंदकुवर ग्राम चोभर को आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई इसी प्रकार तहसील साल्हेवारा के ग्राम सिंगबोरा निवासी नेमसिंह धुर्वे को जहरीले सर्प द्वारा काटे जाने से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिसान मीना बाई धुर्वे ग्राम सिंगबोरा निवासी के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वीकृत राशि का आहरण कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें।