अंततः बाबूदास झारिया सचिव हुआ निलंबित अंजोर दास सिरमौर होंगे ग्राम पंचायत रामपुर के नए सचिव

अंततः बाबूदास झारिया सचिव हुआ निलंबित अंजोर दास सिरमौर होंगे ग्राम पंचायत रामपुर नए के सचिव

साल्हेवारा। ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच महेंद्र यादव के बर्खास्त होने के बाद सचिव बाबूदास झारिया उप सरपंच त्रिलोचन ठाकरे को प्रभार देने में लापरवाही बरती जा रही थी।
जिला पंचायत राजनांदगांव एवं जनपद पंचायत छुईखदान के आदेश का लगातार उल्लंघन किया जा रहा था। उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे को प्रभार देने 20 जून को आदेश जारी हुआ था।बाबूदास झारिया सचिव दुसरो के बहकावे एवं कुछ लोगों के दबाव में आकर चार्ज नहीं देना चाहता था।चार्ज देने बैठे सचिव 25 जून को पंचायत में उपसरपंच को बुलाकर प्रभार देने चार्ज लिस्ट ही तैयार नहीं किया था । उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे ने घंटों बैठने के बाद वापस चला आया।26 जून को छुईखदान से करारोपण अधिकारी एवं 3 सचिव को जनपद से भेजा गया था। लेकिन बाबूदास झारिया सचिव ग्राम पंचायत में ताला बंद कर एवं मोबाइल बंद कर गायब हो गया जिसका पंचनामा बनाकर ग्राम पंचायत के सामने अधिकारियों ने फोटो खींचकर बैरंग लौट गये ।कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसमें उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे पर ब्लेम लगाया था कि उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे प्रभार लेने में उदासीन है।
28 जून को उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे को जनपद कार्यालय में उपस्थित होने कहा चार्ज दिलाने के लिए सचिव बाबू दास को फोन किया गया लेकिन स्वीच आफ कर गायब रहा।उसे ढुढने के लिये अन्य सचिवों को लगाया गया लेकिन नहीं मिला ।
जिससे नाराज अधिकारियों ने सचिव बाबूदास की कृत्य को देखते हुए जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन दिया कि उक्त सचिव पुरे सरकारी अमले को छका रहा है बाबूदास सचिव पर कार्यवाही करने एवं नया सचिव ग्राम पंचायत रामपुर में भेजी जाये।
जिसके परिपालन में बाबूदास झारिया सचिव के ऊपर अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया।निलंबन अवधि में जनपद पंचायत छुईखदान में अटैच रहेगा जीवन निर्वाह के भत्ता स्वरूप प्रदान की जायेगी ।