कुंडा : बंदर के नाम से लड़ाई, लड़ाई दौरान आई चोट.माकरी गाँव का मामला
आपको बता दे कि ग्राम माकरी में घर मे बंदर को जानबूझकर कुदवाने के नाम से दो लोगो मे लड़ाई हुए है। प्रार्थी जान कुँवर ने थाना कुंडा में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि पड़ोसी लखन सतनामी पंच बाई सतनामी के द्वारा घर मे बदर को कुदवाये हो करके गली गलोच किया व मार पीट किया जिससे हाथ ,पैर, पेट मे चोटे आई है।जिसे प्रार्थि जान कुँवर को कवर्धा रेफर किया है। आरोपी लखन सतनामी पंच बाई के विरुद्ध कुंडा पुलिस कार्यवाही करने का अस्वासन दिया है।