निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनैतिक दलों की पाँचवीं साप्ताहिक बैठक संपन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ :
कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में आज दिनांक 27.01.2026 को अनुभाग स्तर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 73–खैरागढ़ के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की पाँचवीं साप्ताहिक बैठक संध्या 4:00 बजे आयोजित की गई। बैठक में शशांक ताम्रकार, जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी एवं रविन्द्र सिंह गहरवार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत अर्हता तिथि 01.01.2026 के अनुसार प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 23.12.2025 को किया गया है, जिस पर दिनांक 22.01.2026 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी। प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात पांचवां सप्ताह में दिनांक 19.01.2026 से 26.01.2026 तक दावा-आपत्ति अवधि के दौरान कुल 2873 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
प्राप्त आवेदनों में नाम जोड़ने से संबंधित प्रारूप-6 में 2256 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें प्रारूप-9 में संकलित किया गया। नाम हटाने से संबंधित प्रारूप-7 में 281 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें प्रारूप-10 में संकलित किया गया। इसी प्रकार नाम सुधार हेतु प्रारूप-8 में 282 आवेदन तथा स्थानांतरण से संबंधित प्रारूप-8A में 52 आवेदन एवं अन्य 02 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें क्रमशः प्रारूप-11, प्रारूप-11A एवं प्रारूप-11B में संकलित किया गया।
संकलित विवरण उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रदाय कर उनसे पावती प्राप्त की गई। साथ ही बैठक की फोटोग्राफ्स एवं लघु वीडियो क्लिप तैयार कर गूगल लिंक के माध्यम से निर्वाचन आयोग के पोर्टल में अपलोड किया गया। बैठक के दौरान एस.आई.आर. दावा-आपत्ति प्रक्रिया के संबंध में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।




