ग्राम दलपुरुवा मे पंद्रह दिवसीय श्री राम कथा का अयोजन

ग्राम दलपुरुवा मे पंद्रह दिवसीय श्री राम कथा का अयोजन

कवर्धा। ग्राम दलपुरुवा मे पंद्रह दिवसीय श्री राम कथा का अयोजन प. स्व.श्री शिवकुमार शास्त्री जी के स्मृति व्याख्यान माला परमपवित्र पुरषोत्तम अधिक सावन में दिनांक 02/08/2023 दिन बुधवार से दिनांक 16/08/2023 बुधवार तक हो रहा है जिसमे प्रवचन कर्ता प. श्री अमित शर्मा जी एवं प. श्री अंकित शर्मा जी है प.श्री अमित शर्मा ने बताया की पुरुषोत्तम मास का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। अधिकमास को मलमास व पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है क्योंकि इसके स्वामी स्वयं भगवान श्रीहरि हैं। पुरुषोत्तम भगवान विष्णु का ही एक नाम है। पौराणिक कथा के अनुसार अधिकमास सूर्य और चंद्र मास के बीच संतुलन बनाने के लिए प्रकट हुआ है। इस कार्यक्रम के आयोजक समस्त ग्रामवासी एवम श्री सीताराम प्रभात फेरी समिति ग्राम दलपुरुवा है।