World
पाकिस्तान के इस शहर को आत्मघाती हमले में उड़ाना चाहती थी महिला आतंकी, 5 किलो विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

आतंक की आग में झुलसता पाकिस्तान, गरीबी की गर्त में गिड़गिड़ाता पाकिस्तान, महंगाई की मार से मुर्झाता पाकिस्तान और आर्थिक तंगी से तबाह होता पाकिस्तान को अब कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। दो वक्त की रोटी को मोहताज पाकिस्तान को तालिबानी आतंकियों ने अपने चंगुल में ऐसा जकड़ा है कि वह उससे निकल पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा।