सरपंच सचिव से तंग आकर ग्राम पंचायत रामपुर के उपसरपंच सहित दो पंचों ने दिया इस्तीफा

सरपंच सचिव से तंग आकर ग्राम पंचायत रामपुर के उपसरपंच सहित दो पंचों ने दिया इस्तीफा

साल्हेवारा /रामपुर। ग्राम पंचायत रामपुर में सरपंच सचिव की मनमानी से तंग आकर उप सरपंच व दो पंचों ने स्तीफा दे दिया है । उपसरपंच एवं पंचों ने बताया सरपंच सचिव पांच महिने में बैठक करते है आय ब्यय की जानकारी नही देते बाजार निलाम की सूचना किसी पंचो को नही दी गई ।ग्राम सभा का सूचना उपसरपंच एवं पंचों को नही दिया बिना कोरम पूरा किये ग्राम सभा संचालित कर देना।
शासन से जितने भी मद से ग्राम विकास में आने वाली राशि का जानकारी नही देना घर में पंचो को बुलाकर मानदेय देना जिससे नाराज पंचों ने ग्राम बैठकर ग्राम के बीच सरपंच सचिव के मनमानी रवैय्ये से परेशान होकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम स्तीफा पत्र दे दिया है ।जिससे ग्राम वासी चाहतें है की उपसरपंच पंचों की स्तीफा स्वीकार ना करते हुये सरपंच सचिव के विरुद्ध जांच कार्रवाई किया जाये ।बैठक कार्यवाही रजिस्टर ग्रामसभा में प्रस्ताव की रजिस्टर उपस्थिति पंजी रोकड़ बही खाता ( कैश बुक) सभी का गहन जांच की जाये ।
इस बैठक में ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ग्राम पटेल धनसिंग शहरे ,ग्राम प्रमुख बुधारी यादव ,भुजल शहरे राजेश शहरे कमल शहरे रामजी ठाकरे लतमार पांचे दानी राम पांचे त्रिलोचन ठाकरे उपसरपंच बिसाहु पंच रघुनाथ पंच किसन पांचे पंच अमरीका यादव पंच मीना बाई पंच जमुना बाई ठाकरे पंच मिला बाई पंच रोहीत यादव पंच आदी जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासीओं की गहमा गहमी उपस्थिति बनी रही ।