ChhattisgarhKabirdham
News Ad Slider
धान खरीदी के बीच किसानों पर कहर, पंडरिया में बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, अब कैसे जारी रहेगा धान तिहार

धान खरीदी के बीच किसानों पर कहर, पंडरिया में बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, अब कैसे जारी रहेगा धान तिहार

पंडरिया : छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से किसानों की परेशानी और भी बढ़ गई है. भले ही छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान तिहार की शुरूआत हो गई हो, लेकिन कई किसानों ने नई सरकार की घोषणा के बाद यानी कि 3 दिसंबर के बाद धान बेचने की योजना बनाई थी. इस बीच किसानों पर बेमौसम बारिश कहर बरपा रहा है. बेमौसम बारिश से पंडरिया में धान की फसल भी प्रभावित हो रही है. वहीं, पहले से काट कर रखे गए धान के भी खराब होने की आशंका है.
बेमौसम बारिश से धान खरीदी प्रभावित:जिले में कई किसानों ने अब तक धान कटाई नहीं की है. इसके अलावा धान खरीदी कार्य भी बारिश के कारण ठप पड़ा है. बेमौसम बारिश से अरहर, टमाटर सहित अन्य फसलों पर भी इसका असर पड़ा है. इसके साथ ही बारिश ने ठंड को भी बढ़ा दिया है.


