ChhattisgarhKabirdham

सड़क मरम्मत को लेकर अब किसान करेंगे आंदोलन,गड्ढ़ो से मिट्टी एवं बेसरम का पेड़ भरकर ट्रैक्टर से जायेंगे किसान

सड़क मरम्मत को लेकर अब किसान करेंगे आंदोलन,गड्ढ़ो से मिट्टी एवं बेसरम का पेड़ भरकर ट्रैक्टर से जायेंगे किसान

कवर्धा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं लोक कल्याण विभाग कार्यालय के सामने मिट्टी खिचड़ डालकर लगाएंगे बेसरम के पेड़।सड़कों की खस्ता हाल से रूबरू कराने अब गांव के आम जन एवं किसान आंदोलन के लिये आगे आएंगे सयुंक्त किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी यदु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा की ब्लॉक की सड़कों की हालात जग जाहीर है लगातर शिकायत एवं आंदोलन के बाद भी विभाग कुम्भकर्णीय नींद में सोय पड़ी है. विभाग को कई ज्ञापन देते हो गया, कबीरधाम कलेक्टर से भी आग्रह की गई मगर कही कुछ होते नहीं दिख रहा,आगे अश्वनी यदु ने कहा की अब ग्रामवाशी एवं किसान आंदोलन करेंगे क्योंकि सड़क की जैसी हालात है हर इंसान के लिये कष्ट दायक है,आज चाहे किसान हो ग्रामवाशी हो या आम राहगीर सड़क को लेकर सभी परेशान है सड़क में इतने गड्ढे है की गाड़ी निकाल पाना जंग जितने जैसा है, इमरजेंसी जैसे हालात में मरीज घंटो तड़फते रहते है,कई दुर्घटना मोटर सायकिल वालों साथ घट चुकी है ऎसा लगता है की विभाग गांव में रहने वालों की जिंदगी को चना मुर्रा से भी ज्यादा सस्ती समझ लिये है ,आगे अश्वनी यदु ने बताया की क्षेत्र के किसान ट्रेक्टर में गड्ढों से मिट्टी कीचड़ एवं बेसरम के पेड़ लेकर संबधित कार्यालय की ओर कुच करेंगे, दामापुर फास्टरपुर मार्ग से मिट्टी एवं बेशरम के पेड़ लेकर खूंटा देवगढ़िया एवं सुकली गोविन्द गांव के किसान 3 ट्रैक्टर लेकर निकलेंगे, वंही पटुवा सेन्हाभाठा मार्ग से माकरी जैतपुरी एवं कुंडा से 3 ट्रैक्टर निकलेगी, कुम्ही मोहगांव कुंडा महली मार्ग के किसान 3 ट्रैक्टर एवं 5 ट्रैक्टर पलानसरी परसवारा कुसुमघटा पोंड़ी से निकलेगी वंही लोहारा क्षेत्र से 3 ट्रैक्टर एवं दशरंगपुर पनेका से 3 ट्रैक्टर आयेगी धौराबन्ध मथानी कोयलारी के खस्ता मार्ग से से भी 3 ट्रैक्टर आयेगी सभी सिग्नल चौक पर इकट्ठा होकर सबंधीत कार्यालय के ओर किसान कुच करेंगे, आगे अश्वनी यदु ने बताया की उक्त आंदोलन के लिये एक सारी तैयारी हो चुकी है अगर एक सफ्ताह के भीतर सभी मार्ग को मरम्मत नहीं किया गया तो आंदोलन वृहद रूप में की जायेगी और हम यही नहीं रुकेंगे, इसके बाद भी मांगे नहीं मानी गई तो इससे बड़ा आंदोलन की भी तैयारी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page