पंडरिया : गुड़ फैक्ट्रीयों के विरोध मे किसानो का प्रदर्शन. पूरी खबर पढ़िए
पंडरिया : गुड़ फैक्ट्रीयों के विरोध मे किसानो का प्रदर्शन. पूरी खबर पढ़िए
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : आपको बता दे की सभी गन्ना फैक्ट्री में गन्ना की रेट 400 के आसपास हो गया था. इससे गन्ना फैक्ट्री के संचालकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था. इसी समस्या को देखते हुए गन्ना फैक्ट्री के संचालकों ने आपस मे मीटिंग कर सभी गन्ना फैक्ट्री के मालिकों को आग्रह किया की एक रेट 350 या 360 तक गन्ना की खरीदी करना है.
इसके बाद सभी किसानों ने गुड़ फैक्ट्री का विरोध करते हुए सभी किसानों से अपील कर रहे हैं कि कोई भी किसान अपना गन्ना गुड़ फैक्ट्री नहीं बेचेंगे. किसानों का कहना है कि जब तक 400 में गन्ना खरीदी नहीं लिया जाएगा जब तक हम एक भी गन्ना गाड़ी गुड फैक्ट्री में नहीं देंगे. कुछ-कुछ गांव में हाका पाड़कर किसानों को अपील किया जा रहा है कि कोई भी किसान अपना गन्ना गुड़ फैक्ट्री में नहीं भेजे. बाकी जो भी गन्ना बचा है उसको शक्कर कारखाना मे बेचे.