कवर्धा पंडरिया:-किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की सड़क बनने से पांच गांव के किसानों को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ।

किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की सड़क बनने से पांच गांव के किसानों को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ।



आवागमन की सुविधाएं का होगा विस्तार, बारहमासी ब्लाक और जिला से जुडे़ेगे किसान
कवर्धा, 05 अप्रैल 2022। कबीरधाम जिले के पंडरिया वनांचल क्षेत्रों के वंनाचल गांवों को जिला मुख्यालय कवर्धा एवं पंण्डरिया से संपर्क बनाए रखने के लिए राज्य शासन द्वारा अनेक पक्की सड़के बनाई जा रही है। इसी कडी में किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की निर्माण कार्य भी शामिल है। महावीर चौक से नेउरगांव तक कुल 4.65 किलो मीटर पक्की सड़क निर्माण के लिए 2 करोड 11 लाख रूपए राज्य शासन द्वारा स्वीकृति दी गई हैं। मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना द्वारा इस पहुंच मार्ग को बनाई जा रही है। किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की निर्माण कार्य होने से इस क्षेत्र पांच गांव के ग्रामीणजन, महिलाएं एवं किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री दीपक मिश्रा ने बताया कि किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की निर्माण कार्य प्रगति पर है। सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता को विशेष ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे है। सड़क में कुल 12.50 सेंटीमीटर, मोटाई में मुरूम कार्य 15 सेंटीमीटर में डब्लूबीएम कार्य दो लेयर प्रत्येक 7.50 सेंटीमीटर मोटा एवं 2 सेंटीमीटर मोटी पीएमसी प्लस डामर कार्य किया जाना है। कार्य स्थल पर स्वीकृति प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि सहायक अभियंता एवं उप अभियंता द्वारा पिछले दिनों सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच के लिए अवलोकन किया गया, जिसमें लगभग 30 मीटर लम्बाई में सड़क का डामरीकरण कार्य क्षतिग्रस्त होना पाया गया है, जिसे 4 अप्रैल तक सड़क की गुणवत्ता को ध्यान मे रखते हुए कार्य पूरा कर लिया गया है।