कवर्धा : धान नहीं बिकने से किसान परेशान.बेटी की शादी के लिए मदद के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार
कवर्धा : धान नहीं बिकने से किसान परेशान.बेटी की शादी के लिए मदद के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार

कवर्धा : धान नहीं बिकने से किसान परेशान 1माह बाद बेटी की शादी के लिए pw विभाग से मांगे मदद कलेक्टर से लगाई गुहार जब अपने घर के निजी कार्य के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी जब 97 लाख रुपए मांग सकते हैं तो जब मेरा धान नहीं खरीद पा रहे हैं शासन प्रशासन तो मेरा 66किवटल धान का 2लाख 4600 हो रहा है उसे मै भी pw विभाग से मुझे भी मेरी बेटी की शादी के लिए मदद दिलाने की कृपा करें.

पूनऊ पटेल पिता भगवानी पटेल जो कि राजा नवागांव का कृषक व निवासी हैं एक माह से तहसील कार्यालय सरकारी दफ्तर का चक्कर लगा रहा है धान का पंजीयन भौतिक सत्यापन संशोधन को सुधरवाने लिए तीन एकड़ 14 डिसमिल में मैं धान डाला है और फसल विवरण में भी दिखा रहा है और जब टोकन कटवाने गया तब पता चला की 40 किवटल 80 किलो का टोकन कट रहा है जिसे मेरे द्वारा अभी बेचा नहीं गया है क्योंकि बेटी की शादी 1लाख 25 हजार में शादी हो नहीं सकता इसलिए मैं अभी धान को मेरे द्वारा बेचा नहीं हूं और जब तक मेरा 2 लाख 4600 रू का धान शासन के द्वारा नहीं खरीदी किया जाएगा तब तक मैं यह धान नहीं बेचुगा एवं शासन प्रशासन से मैं यही गुजारिश करता हूं या तो मेरा धान को खरीदी किया जाए 66 किवटल या फिर मेरे घर के निजी कार्य के लिए जो मेरे धान का पैसा बन रहा है 2 लाख 4600 रू वह सहायता राशि मेरे को भी pw विभाग से मेरे घर के निजी कार्य के लिए दिलवाया जाए.

जिसके समर्थन में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी युवा नेता वाल्मीकि वर्मा किसान कांग्रेस के महामंत्री जलेश बघेल किसान कांग्रेस महामंत्री रामदास पटेल नेमीचंद पटेल शत्रुहन कोसले एवं कई किसान मौजूद रहे.



