उन्नत उद्यानिकी तकनीक से बदली कृषक जीधन साहू की तक़दीर


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
ड्रिप सिंचाई, पैक हाउस व ग्राफ्टेड बैंगन से आय में हुआ उल्लेखनीय इजाफा
खैरागढ़ :
विकासखण्ड खैरागढ़ के ग्राम झीकाबाह निवासी कृषक जीधन साहू ने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर उन्नत खेती के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है। परंपरागत खेती से आगे बढ़ते हुए उन्होंने आधुनिक तकनीकों को अपनाकर न केवल उत्पादन बढ़ाया, बल्कि क्षेत्र के अन्य कृषकों के लिए भी प्रेरणास्रोत बने हैं।
श्री साहू के पास कुल लगभग 3 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें पूर्व में वे धान, तुअर एवं सीमित क्षेत्र में साग-सब्जियों की खेती करते थे। उद्यानिकी विभाग के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के संपर्क में आने के बाद उन्हें विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शासकीय अनुदान योजनाओं की जानकारी मिली। इसके पश्चात उन्होंने 1.30 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप सिंचाई प्रणाली को अनुदान पर स्थापित किया, जिससे जल की बचत के साथ-साथ फसल उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत श्री साहू को ₹2 लाख की अनुदान राशि से पैक हाउस का निर्माण कराया गया। पैक हाउस बनने से उपज के भंडारण, ग्रेडिंग एवं विपणन में सुविधा मिली, जिससे उन्हें बेहतर मूल्य प्राप्त होने लगा।
इसी क्रम में वर्ष 2025-26 में श्री साहू को 0.40 हेक्टेयर क्षेत्र में ग्राफ्टेड बैंगन की खेती हेतु ₹30 हजार का अनुदान प्रदान किया गया। उद्यानिकी विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन में की जा रही सब्जी खेती से उनकी लागत में कमी आई है तथा मुनाफा पहले की तुलना में कहीं अधिक बढ़ा है।
जीधन साहू की सफलता को देखकर आसपास के ग्रामों के कृषक भी सब्जी उत्पादन एवं उन्नत खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इसी उद्देश्य से 24 दिसंबर 2025 को उनके प्रक्षेत्र में एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 कृषकों ने सहभागिता की। संगोष्ठी के दौरान कृषकों को उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई तथा खेत का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया।
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, विभागीय योजनाओं का सही उपयोग कर श्री जीधन साहू ने यह सिद्ध कर दिया है कि आधुनिक तकनीक अपनाकर कृषक कम लागत में अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं।


