ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
पूर्व माध्यमिक शाला – बडोदाकला में कला -आठवी के छात्रों को दी गई विदाई


पूर्व माध्यमिक शाला – बडोदाकला में आठवी के छात्रों को दी गई विदाई
शासः पूर्व माध्यमिक विद्यालय बडोदाकला में कक्षा आठवी के छात्रों को विदाई दी गई। अवसर इस में शिक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने विद्यालय के शिक्षकों की ओर से बच्चों को कार्यक्रम में उज्जल भविष्य किं शुभकामनाएँ दी। प्रधान पाठक रमेश ठाकुर ममता साहू, सम्बन सिंह मरकाम सहित प्राथमिक एवं हाईस्कूल के समस्त स्टाक उपस्थित थे।
प्रधानपाठक शास.पूर्व माध्य. शाला, बड़ौदाकेली वि.ख-स/लोहारा, जिला कबीरधाम (छ.ग.) डाइंस कोड-1203002
<