धुम धाम से मनाया गया विदाई समारोह : पोलमी

पोलमी-विशेष पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय पोलमी में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह धुमधाम से मनाया गया जिसमें आवासीय विद्यालय के प्राचार्य खेलन राज जांगड़े,अधिक्षिका श्रीमती प्रणिता बर्मन व शिक्षक योगेन्द्र साहु,पवन पटेल,श्रीमती रूबी यादव श्रीमती रीना श्रीवास, स्वागत राम शिव, लक्ष्मण गढ़ेवाल एवं आसपास के ग्रामवासी शामिल रहे। बच्चों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम गायन व डॉस का कार्यक्रम किया गया और सभी को मिठाई वितरण किया गया। बच्चों मे एक तरफ खुशी की लहर तो दुसरी तरफ बच्चों मे मायुसी देखने को मिला दसवीं कक्षा के बच्चों के द्वारा अपना अनुभव बताया गया तथा शिक्षक के द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया और बच्चों के द्वारा गिफ्ट वितरण किया गया, इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अपने अपने हिसाब से भागीदारी निभाई।

