शासकीय हाई स्कूल बैरख में विदाई समारोह का हुआ आयोजन


बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल बैरख सभागार में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र में पूजा अर्चना, माल्यार्पण करने के पश्चात प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी अच्छी लगन एवं मेहनत से परीक्षा में सफल हो। कोई भी परीक्षा जीवन में, अंतिम परीक्षा नहीं होती है,केवल मेहनत पे भरोसा रखो।साथ ही लक्ष्मण लाल वर्मा व्याख्याता को शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय सारंगपुरकला में स्थानांतरण होने पर शाल,श्रीफल, एवं लेखनी भेंट कर विदाई दिया गया। कार्यक्रम को व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, लक्ष्मण लाल वर्मा,संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा,केशव प्रसाद भारद्वाज एवं चैन सिंह धुर्वे ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्रा उपस्थित थे।



