कुकदुर- हायर सेकेंड्री स्कूल पोलमी में 17 फरवरी को कक्षा 12 वीं के छात्रों के विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें जुनियर कक्षा नवमी, दसवीं ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं द्वारा उत्साह के साथ संगीतमय कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। जुनियर सिनियर सभी विद्यार्थियों ने अलग अलग थीम डांस जिसमें सुआ,कर्मा,राऊत नाचा शामिल रहा। सिनियर और जुनियर छात्र छात्राओं का पोशाक भी थिम आधारित
रहा । विभिन्न प्रकार के स्पर्धा आधारित खेल भी आयोजित किया गया जिसमें छात्र छात्राएं मजे लेते दिखे। जुनियर स्टूडेंट के द्वारा सिनियर स्टूडेंट को उपहार दिया गया। मंच संचालन स्वागत शिव एवं विद्यार्थियों ने किया। संस्था के प्राचार्य रामप्यारे पेंद्रो ने कहा कि अब परीक्षा का समय है अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देवें।विद्यालय का नाम रोशन करें।
शिक्षक राकेश कुमार सोनी ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी इस विद्यालय से विदा हो रहे हैं आपका व्यवहार अनुशासन अच्छा रहा है इंसान अपनी आदतों से ही सम्मानित होता है आप हमेशा श्रेष्ठता की ओर अग्रसर रहें।
सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि दिलिप बांधवे,रामनाथ करायत,मनराखन लाल शिव,कालीचरण शिव,नानुकलाल गढेवाल,नरेन्द्र श्रीवास, सहित शिक्षक गण सरोज मुराली, भीषम कृषे,लोकेश परस्ते, विजयपाल कवंर ,मनबोधि एवं ग्रामीण जन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
चीन या भारत? नेपाल का पीएम बनने के बाद पहले दौरे के लिए प्रचंड किसे देंगे प्राथमिकता
Sat Feb 18 , 2023