Entertainment
फिल्म ‘मेजर’ से सामने आया सई मांजरेकर का पहला लुक, फैंस को पसंद आई सई की भोली तस्वीर

फिल्म ‘मेजर’ के फर्स्ट लुक में स्कूल का यूनिफॉर्म पहने अदिवी सेष के बगल में बैठ, उन्हें प्यार से निहारती हुई सई मांजरेकर के हाव-भाव यही बता रहे हैं कि मेजर संदीप और ईशा का रिश्ता कितना मजबूत था।