कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फैंसी ड्रेस एवम् गोविंदा उत्सव का किया गया आयोजन

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फैंसी ड्रेस एवम् गोविंदा उत्सव का किया गया आयोजन
पंडरिया – विकासखंड पंडरिया के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण मे विभिन्न सांस्कृतिक एवम् धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नृत्य, नाटक और भजन का प्रस्तुतीकरण छात्रों की ओर से की गई। इसके बाद मटकी फोड़ व मटकी सजावट प्रतियोगिता में सभी का ध्यान आकर्षित किया एवम् माहौल को उल्लासपूर्वक बना दिया।
संस्था प्रमुख संतोष कुमार साहू ने इस अवसर पर बच्चो को श्री कृष्ण के जीवन और उसके संदेशों के महत्व पर प्रकाश डाला।व्याख्याता महेन्द्र कंठले ने कहा कि श्री कृष्ण का जीवन हमें धर्म, कर्म और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधिका पटेल, चंद्रिका पटेल द्वितीय पालेश्वरी, सोमेश्वरी पटेल, तृतीय यशोदा दिवाकर, मीनाक्षी ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागी को संस्था प्राचार्य ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता ज्योति ध्रुव, योगेश गुरुदिवान, महेन्द्र कंठले, शकुन पाटले, प्रधान पाठक बी आर बांधकर, पवन कुमार चांदसे, शिक्षक महेश जायसवाल, कार्तिक राम खूंटे, प्रताप राठौर एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।