मिट्टी का घर गिरने से पति-पत्नी की मौत, गांव में शोक का माहौल

अंबिकापुर। ग्राम घाटबर्रा में बीती रात बारिश की वजह से मिट्टी के घर गिर जाने से 2 लोगों की दबकर मौत हो गई है. इसके अलावा कई बकरियों की मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
रविवार को सरगुजा जिले में भारी बारिश हुई. लगातार बारिश होने से मिट्टी का घर गिर गया. इस दौरान घर में मौजूद बोखाराम पिता गेदाराम (65 वर्ष) व गौरी बाई पति बोखाराम (60 वर्ष) की मौत हो गई. साथ ही कई बकरियों की मौत हो गई.
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद मृतकों को बाहर निकाला. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घाटबर्रा के मझवार पारा में दो लोगों की असमय मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है.
उदयपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने शव का पंचनामा किया. उन्होंने घटना स्थल पर ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. ग्राम पंचायत घाटबर्रा की ओर से सरपंच जयनन्दन सिंह द्वारा मृतक के आश्रितों को श्रद्धांजलि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए 2 हजार रुपए की प्रारंभिक सहायता प्रदान की गई है.