सीएम हाउस में फर्जी नोटशीट : क्राइम ब्रांच ने 30 में से 9 से की पूछताछ, तह तक पहुंचने में जुटी पुलिस
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री निवास में जिस फर्जी नोटशीट के मामले ने हड़कंप मचा दिया, उस पर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच ने 30 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए चिन्हांकित किया था, जिसमें से 9 से पूछताछ ह़ुई है।
आपको बता दें कि यह फर्जी नोटशीट ट्रांसफर से संबंधित थी। जिन 30 कर्मचारियों को पुलिस ने पहले ही चिन्हांकित कर लिया था, वे कई विभागों में पदस्थ हैं। पुलिस तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है कि यह फर्जी नोटशीट कैसे, कब, कहां और किसने बनाई? पुलिस की जांच जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे लग रहा है कि बहुत जल्द इस पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। फर्जीवाड़े से सीएम हाउस की छवि खराब करने पर तुले लोगों के प्रति पुलिस ही नहीं, तमाम विभाग और प्रशासन में भी नाराजगी की खबर है, जिसके कारण पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर रही है।