फर्जी आबकारी उप.निरीक्षक को थाना पांडातराई पुलिस ने धर दबोचा
फर्जी आबकारी उप.निरीक्षक को थाना पांडातराई पुलिस ने धर दबोचा
कबीरधाम जिले के थाना पांडातराई में प्रार्थी अक्षय चंद्रा ग्राम महली के द्वारा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि एक व्यक्ति जो स्वयं को आबकारी का उप.निरीक्षक बताता है, जिसका नाम जगतारण कोसरिया है, जिसके द्वारा मुझे आबकारी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 50000/ का डिमांड किया है। तथा 10000/ एडवांस में लेकर धोखाधड़ी किया है। कि रिपोर्ट पर थाना पांडातराई में अपराध पंजीबद्ध कर धारा-170, 420 दर्ज कर विवेचना में लिया गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जे.एल. शांडिल्य के द्वारा टीम गठित कर उक्त आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान विवेचना के जानकारी प्राप्त हुआ कि उक्त व्यक्ति का आबकारी विभाग से कोई संबंध नहीं है, ना ही वह आबकारी विभाग में किसी भी पद पर कार्यरत है। जिस पर आरोपी जगतारण कोसरिया को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से आबकारी उप निरीक्षक का वर्दी बरामद कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पांडातराई एवं थाना पांडातराई पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।