मुख्य अतिथि के रुप में विश्वराज ताम्रकार एवं संदीप ताम्रकार रहे
AP NEWS : आदिम जनजातियों और खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है बस्तर। यहां की आदिम संस्कृति पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती है। सीधे-सरल लोग बस्तर की पहचान हैं। इन सबके अलावा यहां की परंपराएं और आदिम मान्यताएं वैश्विक स्तर पर एक अबूझ पहेली है। जिनमें से एक है बस्तर क्षेत्र में शक्तियों को मानने और उस पर आस्था रखने की मान्यता होती है। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत बिंजाम में 2023 नए वर्ष में मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी समाज के द्वारा पूरे वेशभूषा में नृत्य एवं संगीत और बाजे गाजे के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार यहाँ प्रत्येक नए साल के एक जनवरी के दिन भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। यहाँ सभी एक साथ मिलकर एक परिवार की भांति इस उत्सव मेला को मानते है।
इस नए साल के उत्सव मेला में मुख्य अतिथि के रुप में AP NEWS केसीजी जिला ब्यूरो चीफ,जिला महासचिव युवा कांग्रेस विश्वराज ताम्रकार एवं अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य विभाग बीजापुर के संदीप ताम्रकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिंजाम एवं समलुर की सरपंच एवं ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।