BIG NewsINDIATrending News
Fair & Lovely का नाम बदलकर Glow and Lovely हुआ


Image Source : INDIA TV
मुंबई। फेयरनेस क्रीम फेयर एंड लवली (Fair & Lovely) का नाम बदलने जा रहा है। इस क्रीम को बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिली्वर ने अब इसका नाम बदलकर ग्लो एंड लवली (Glow & Lovely) करने का फैसला किया है। गुरुवार को कंपनी ने शेयर बाजार में इसके बारे में जानकारी दी है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने यह भी बताया कि इस क्रीम के पुरुष संस्करण का नाम ग्लो एंड हैंडसम (Glow & Handsome) होगा।
कंपनी के मुताबिक नए नाम से प्रोडक्ट अगले कुछ महीनों में बाजार में आ जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी के द्वारा पुरुषों के लिए उतारे जाने वाले प्रोडक्ट अब Glow & Handsome नाम से बाजार में उपलब्ध होंगे। कंपनी के मुताबिक उनके नए नाम को मंजूरी मिलनी बाकी है। मंजूरी मिलने के साथ ही प्रोडक्ट बाजार में उतार दिए जाएंगे।